Sep 19, 2007

A Visit

10 Apr 2007

You and me, hand in hand
Within city, but dreamland
Reach our own secret spot
Dreamily build our future plot

Today, when I see the place
Without you, in disgrace
The home and the dreams gone
A future, thats now bygone

I think of a new den
And pick up my pen

Wait

02 Apr 2007

Its ahead I wanna look
But her thoughts are on hook
There's a wish to look back
But the courage she lacks

Together we may not be
Am not free, and you are not free
So alone I got to play
And wait for another day

The wait goes up in smoke
And eons later, you meet this bloke
I am itching for eye contact - say hi
You have decided on good bye

So, I write...

To Pushpa

To My Friend Pushpa Moorjani on 19 Mar 2007

Pushpa, tears I hate
When they dont relate
A know you want to impress
But are unable to express
Dont understand and force
Refusing to have discourse
Like I walked-in in your life
But there would be no strife
Without wanting to know you
We shall be ever-happy too
The story is incomplete
Without...

I don't know what to to write

Here's what Pushpa wrote..
hello! hello! ji...
Gulp..er..
what I mean to say is.....
listen! er....excuse me!
Ahhh! Nevermind!

I'll write.

:)
Pushpa
happy to be here!

What Is Love

March 14, 2007

What is love, I ponder
Why it fails, I wonder

The completeness of life
Incomplete without strife
Should it lead to break
Or was the expression fake

Togetherness, holding hands
Bitterness, as twilight lands
Forgetting the moments spent
Cribbing about those not meant

Some moments love's impressive
Others makes me depressive
When depressed am quite
When expressive, I write

She Left

10 Mar 2007

In the classroom, I get a telepathy
At my thought, people have sympathy

I run to the bus-stop in the rain
Expecting my inner fight to drain

With watery eyes I see her
And observe her wonder

She's leaving for good
I have understood
On this rainy day,
I let my tears away.

At School

10 March 2007

As the Sun soars,
As the wind roars,

I lie down on the mountain rock
In a corner, my favourite block

Eyes blinded by heat
Flesh burninglike meat

Mind crowded by thoughts
Heart tied in knots

Limbs refusing to move
Trying somethign to prove

some ramblings

12 Jun 2007


Kya kuch kah gayee ankhoon ki suroor
Mohabbat ho na ho, Quatl tha zaroor
Ab haal-e-ishq main kya sunao huzoor
Apne hi zulm ka dhoondh raha kasoor

~~~~

16 Jul 2007

Woh gubaar jo peeche chhod aaye hum
Koi Khuski ho, Chashme-deeda na honge num
Dhool jitni bhi ude, Sailaab aaye toh aaye
Toofan meri seene mein, dafn aaj, hurdum

Asli Naquli

11 Mar 2007

Kaun Husn, Kaun Ishq, Kya inke darmiyan
MOHabbat ya MOOHabbat, kya bataye jahan

Aaj Mehboob dekhti hai 'Ishq' Husn Mein
Aur Mashooq dhondhta 'Husn' Ishq Mein

Baat zabaan ki hai, yah Dil se Nikali
Husn-o-Ishq, kaun asli, kaun nakli.

जन्मदिन

9 Jun 2007

तुम मुझको सबसे प्यारी हो

तुम्हारा जन्मदिन था कल मैं विकल
तुम विदेश, उपाय अनेक, पर विफल
टूटे ख्वाबों के क्षण, ना हुए सफल
फिर भी तुम मुझको सबसे प्यारी हो

तस्वीरे विवाह की देखी तुम्हारी
घायल दिल को है कसम हमारी
प्यार के पौँध रहेंगे कुँवारी
फिर भी तुम हो सबसे प्यारी

अब हमारे हैं अलग रिश्ते
नये जीने के मिले वास्ते
तोह क्या अलग हैं अब रास्ते
अब भी तुम मुझको सबसे प्यारी हो!

The Silence Deepens

28 May 2007

Don came
looked around
Found 206 bones
In every living being
broke none

The Silence Deepened

Wait

20 May 2007,

That beautiful girl next door
Life couldn't have asked more
For years love brew in Silence
Sadly, never had my heart pour

Then came a day she left when
Realised importance of love then
Heart still locked in Silence
A life burried in a silent den

I Apologize

30 Jun 2007

I apologize... for all the mean things I might have said.

I apologize... for all the things I did or didn't do.

I apologize... if I ever ignored you.

I apologize... if I ever made you feel bad or put you down.

I apologize... if I ever thought I was better than you.

I apologize... for everything wrong I've ever done.

What if there's no tomorrow? I apologize today...

my kid

29 Jun 2007

When on knee I saw a scratch
I did lot of significance attach

Scolded her in fit of rage
Scared she was from my image

Went she crying to her mother
I screamed, I don't bother

When I returned in night
Found my baby very quite

She had wept the whole day
'Bad papa', all she would say

Kids bring energy all around
Play, and at times, fall aground

Held her in arms, said 'I am sorry'
Tearful burst and she said 'dont worry'

A lesson learnt, dont shout at kid
Even when hurt, dont throw the lid

No Heading

A word is dead,
When it is said;
Some say. I say
It just began
to live that day.

21.7.2007

I Write

First few years, it was a flight
With understanding, came fight
Grew ugly, with sleepless night
We didn't know, wrong from right

Both then decided to depart
And as part of moving apart
A blame game was played
In public at college rampart

Today, wise because of age
I can understand what is rage
Love and Relationships are not adage
I now turn a new page....

And

I write...

तुम्हारा जादू

तुम्हारा जादू
२०.०६.९२

फंसा हूँ जिसके फेरे में, है क़यामत का जादू
दिखा रहा है अब असर, तुम्हारे हुस्न का जादू

गुज़र रही थी जिन्दगी, अपनी बड़े आराम से
नींदें उड़ा गया मेरी, दिलकश अदाओं का जादू

ज़ख्म-ऐ-दिल धुल गए, तेरा चेहरा खिलने से
दिल गया तो समझा, मुस्कुराने का जादू

मैखाने सब बंद करो, अब इनमे क्या रक्खा है
चढ़ रहा है ख़ूब नशा, चस्म-ऐ-हैरां का जादू

दरिया-ऐ-मोहब्बत में, दे दे डूब का जान "पंकज"
उन्हें भी खींच लाएगा, यह मोहब्बत का जादू

तुम्हारा प्यार

तुम्हारा प्यार
२८.१०.१९९२

मैं क़दमों का धूल था, नही शान-ऐ-महफिल
तुम्हारे प्यार ने मुझको बना दिया है काबिल

उजाले थे दुश्मन मेरे, दर्द मेरे साथी
तुम्हारी आए जीवन में, आसान हुई हर मुश्किल

तुम्हारे कमाल को मैं, बयाँ नही कर सकता
तूफ़ान से उबार कर, दिला दिया है साहिल

तुमने जो कर दिया है, बस खुदा ही कर पाता
वर्ना जिंदा लाशों से, क्या हुआ है हासिल

"पंकज" मिजाज़ का अपने, ख़ुद न था भरोसा
तुम्हारे सहारे मिल जायेगी, अब मुझे भी मंज़िल

तुम्हारा इंतज़ार

तुम्हारा इंतज़ार

२३.१०.१९९१

तुमसे मिलने की आस लिए नज़रें बिछाए हैं
टूटे हुए खिलोनों से यहाँ हम जीं बहलाये हैं

तेरी ग़ैर-हाजिरी का वोह उठा रहा है फायदा
बादलों से झांक कर, चन्दा मुहँ बनाये है

तडपाया, दिल बुझाया, नींद उडाया, रुलाया
जिन्दगी ने इन दिनों, तमाशे बहुत दिखाए हैं

शेरों में वो बात कहां के दर्द उभर आए
मत पूछो हमसे हमने, कैसे दिन बिताए हैं

गैरों का भी सुना है वो ख्याल रखते हैं
मान भी जाओ "पंकज", हम कहाँ पराये हैं

अब नही होता इंतज़ार

अब नही होता इंतज़ार
१६.१०.९१

चले आओ प्रिय, अब नही होता इंतज़ार

दुनिया मुझे जाने क्या सिखाती है
कभी ये, कभी वो राह दिखाती है
इधर मेरी जान निकली जाती है
कैसे हो मिलन अपना, कैसे करूं प्यार
चले आओ प्रिय, अब नही होता इंतज़ार

तुम दरिया हो मैं तुम्हारा किनारा
मैं हूँ नज़र तो तुम मेरा नज़ारा
चुपके से ही सही. कर दो इशारा
हर पल जीवन का, बन जाए त्यौहार
चले आओ प्रिय, अब नही होता इंतज़ार

सीने में तेरे मेरा दिल धड़कता है
पलकों से मेरे तुम्हारा आँसू बहता है
ज़माना इस रिश्ते को क्या कुछ कहता है
प्यार पर करो भरोसा, क्या है संसार
चले आओ प्रिय, अब नही होता इंतज़ार

यादों में मेरी है तुम्हारी ही तस्वीर
जानता हूँ तुमको भी सताती एही पीर
साथ अपना छोड़ दे चाहे ख़ुद तकदीर
हम मिलेंगे देखना, तोड़कर हेर दीवार
चले आओ प्रिय, अब नही होता इंतज़ार

चाँद, सूरज, तारों से भी टकरा जाऊँगा
मैं तेरे लिए नयी दुनिया बसाऊंगा
प्यार का मन्दिर होगा, तुम्हे खुदा बनाऊंगा
और कई ख्वाब मुझको, करने हैं साकार

चले आओ प्रिय, अब नही होता इंतज़ार

Sep 7, 2007

रोते हुए देखा है.

आज मैंने अपना, दीदा-ऐ-तर देखा है
आंखों में अश्कों का, पहला जशन देखा है

आइना था और मैं था, आमने सामने
बिन तेरे ख़ुद अपना, हाल-ऐ-परेशां देखा है

तनहाइयों में भी शोर होता है बहुत
उजालों में फैला हुआ अँधेरा देखा है

दीवानगी और दिल का रिश्ता है पुराना
जो फक्त मोहब्बत हो, वो दीवानापन देखा है

जुदाई दो वक्त की अब सह नही पाते "पंकज"
आज पहली बार तुझे, रोते हुए देखा है.

दिल्लगी न कीजिये

१६. ४. ९२

दिल्लगी न कीजिये, दिल से दिल मिलाइए
रूठना यह छोड़कर, बाँहों में आ जाइए

तुमको देख जीने की, आदत बुरी लगी मुझे
यूं न मुहँ फेरिये, एक झलक दिखाइए

दिल चुराया, कुछ न बोले, तडपाया पर चुप
मर न हम जाएँ कहीं, अब तो लौट आइये

चश्मे खास के नशे में, डूबने को हैं बेचैन
आ जाए दिल को करार, नज़रें तोह मिलाइए

दो जिस्मो में अलग, कब टॉल्क रह पाएंगे
फर्क हममे न रहे, क़रीब इतना आइये

मोहब्बत तुमसे की "पंकज", यह जहाँ को है पता
हम तुम्हारे हैं सदा, रूठ कर न जाइए

प्यार इतना कीजिये

१६.४.९२

आप जो चाहें अगर, जान मेरी लीजिये
पहले हुआ न हो कभी, प्यार इतना कीजिये

महफिल-ऐ-दिल में, बस आप ही से रौनक है
दिल यह झूम झूम जाए, बात ऐसी कीजिये

राँझा मेरी मुट्ठी में, मजनू क़दमों में होगा
बस एक प्यार से, नाम मेरा लीजिये

चुराया है इस प्यार के भूखे को पर जानिये
दिल यह टूट जाए कहीँ, गम न ऐसे दीजिये

"पंकज" किरण उम्मीद की, आंधियां बुझा न दे
मेरी चाहतों का कुछ फैसला तो कीजिये

Sep 5, 2007

Main Apni Aakhon Main

तुम्हारी धड़कनों को, दिल में बसाना चाहता हूँ
मैं अपनी आंखों में, तुमको बसाना चाहता हूँ

फूल से चहरे की रौनक, हसीं रंगत लायेंगी
सजीले बदन की खुशबू, बहारें संग ले आएँगी
खुशियाँ जीवन में होंगी, उमंगे जवान हो जाएँगी
सदा के लिए उन पलों को, मन में छुपाना चाहता हूँ,
मैं अपनी आंखों में, तुमको बसाना चाहता हूँ


मेंहदी से मोहब्बत की, हाथों पर सजाऊंगा
बिंदिया चाँद की बनाकर, माथे पर सजाउगाँ
गज़ारा हसीं गुलाबों का, जुल्फों में लगाऊँगा
सरगम से तेरी बातों में, डूब जाना चाहता हूँ
मैं अपनी आंखों में, तुमको बसाना चाहता हूँ


तुम्हे बाहों में भरने का, अभी अरमान बाकी है
दिल, नज़र, और ज़ुबा, करनी बात काफी है
अरमान-ओ-दिल दे दिए, जान हमारी बाकी है
मांग में सिन्दूर सजा कर, अपना बनाना चाहता हूँ
मैं अपनी आंखों में, तुमको बसाना चाहता हूँ

Sep 3, 2007

Khamoshi

Aaj phir baithe sunsaan lamhon ke sang
Yaad aayi us navjaat shishu ki umang
Kilkari hai, rona hai, thapkiyon mein sona hai
Kahmoshi ke dinon ke kitne haseen rang