Sep 19, 2007

जन्मदिन

9 Jun 2007

तुम मुझको सबसे प्यारी हो

तुम्हारा जन्मदिन था कल मैं विकल
तुम विदेश, उपाय अनेक, पर विफल
टूटे ख्वाबों के क्षण, ना हुए सफल
फिर भी तुम मुझको सबसे प्यारी हो

तस्वीरे विवाह की देखी तुम्हारी
घायल दिल को है कसम हमारी
प्यार के पौँध रहेंगे कुँवारी
फिर भी तुम हो सबसे प्यारी

अब हमारे हैं अलग रिश्ते
नये जीने के मिले वास्ते
तोह क्या अलग हैं अब रास्ते
अब भी तुम मुझको सबसे प्यारी हो!

No comments: